इतिहास में मौजूद सबसे बड़े जानवर (BIGGEST ANIMALS OF ALL TIME)


दोस्तों जब से ये दुनिया बनी है तब से हम इंसानों को ऐसा लगता है के इस पूरी प्रकृति की सबसे शानदार रचना हम, यानी मनुष्य है.
आपको बहुत बार ऐसा पढने और सुनने को मिल जाएगा के मनुष्य सभी जीवो में सबसे श्रेष्ठ है
दोस्तों ये तो मानने वाली बात है के हम यानी मनुष्य सभी जीवो में सबसे ज्यादा बुद्धिमान है लेकिन ये दावा बिलकुल गलत है के हम सबसे श्रेष्ठ भी है इस प्रक्रति ने समय समय पर ऐसी शानदार और विशाल जीवो की रचनाये की है जो हमें, हमारी बुद्धिमानी समेत किसी मच्छर के तरह मसल कर रख सकते है तो दोस्तों आज के विडियो में मैं आपको अतीत में मौजूद कुछ ऐसे ही विशाल जीवो के बारे में बता रहा हूँ जिनके बारे में जानकर आप उपर वाले का शुक्रिया अदा जरुर करेंगे क्योंकि ये जीव आज लुप्त हो चुके है अगर वर्तमान समय में ये विशालकाय जीव अचानक से आ जाए तो निश्चित ही हमारी खुद को श्रेष्ठ समझने की गलफहमी दूर हो जाएगी

मेग्लो डॉन  मछली
ये मछली एक विशालकाय शार्क थी जो आज से करीब 20 लाख वर्ष पूर्व सारे समुन्द्र पर राज करती थी जानकारों के मुताबिक इस मछली लम्बाई कम से कम 80 फीट के करीब थी खाने के मामले में ये पूर्णतय मांसाहारी थी जो पल भर में किसी व्हेल को मारने का दम भी रखती थी
जिस तरह से शेर को जंगल का राजा कहा जाता है ठीक वैसे ही ये शार्क भी समुन्द्र की रानी थी ऐसा कोई समुंदरी जीव नही था जो इस शार्क से टक्कर ले सके इसके विशालकाय जबड़ो का फैलाव लगभग 8 फीट था यानी ये एक ऊंट जितने बड़े जानवर को भी एक बार में ही पूरा का पूरा जिन्दा निगल सकती थी

टाईटनोबोआ
अगर आप से पूछा जाय के सबसे बड़ा सांप कौन सा है तो आपका जवाब होगा एनाकोंडा लेकिन टाईटनोबोआ नामक अजगर वजन और आकर में एनाकोंडा से दोगुने से भी ज्यादा था इस दैत्य रुपी अजगर के लम्बाई 70 फीट और वजन 1500 किलो तक हो जाता था ये बड़ी आसानी से एक मगरमच्छ या डायनोसोर्स को लपेट कर मार देता था और उसे निगल जाता था ये लगभग 5 करोड़ साल पहले ब्रजील और कोलंबिया के वर्षा वनो पर राज करता था ये इतना बड़ा और ताकवर था के हम इंसानों द्वारा बनाई गयी पूरी बिल्डिंग को अपनी कुंडली में लपेट कर गिरा सकता था

सबसे बड़ा उड़ने वाला जीव
कवेटजलकोटलॉस सभी पेट्रोसोर्स यानी उड़ने वाले डायनोसोर्स में सबसे बड़ा था इसके पंखो का फैलाव 60 फीट तक होता था जो इसे हवा में उड़ने वाला सबसे बड़ा जीव बनाते थे  ये एक हाथी को भी बड़ी आसानी से अपने पंजो में उठाकर उड़ सकता था इसकी खोपड़ी और चोंच काफी बड़ी और मजबूत थी जो इसे अपने शिकार को पल भर में मारने में मदगार होती थी जानकारों के मुताबिक ये बेहद तेजी गति से आकाश में 15000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता था

सबसे बड़ा स्तनधारी
पैरासेराथेरीयम एक गेंडे जैसा देखने वाल जानवर था ये पृथ्वी के इतिहास में जमीन पर रहने वाले सभी स्तनधारी यानी वो जानवर जो अपने बच्चो को दूध पिलाते है उनमे सबसे बड़ा जानवर था जो के करीब ढाई करोड़ साल पहले ही लुप्त हो गया था इसकी ऊंचाई 25 फीट से भी ज्यादा हो जाती थी यानी ये किसी तीन मंजिला मकान के बराबर ऊंचाई का था वही इसकी लम्बाई लगभग 30 फीट के करीब होती थी  इसकी त्वचा गेंडे के सामान ही बहुत मोटी थी और इसका वजन 25 से 30 टन तक हो जाता था
वैसे तो ये जानवर काफी शांत और सुस्त स्वभाव का था लेकिन नाराज होने पर ये बड़े से बड़े पेड़ो को भी टक्कर मारकर उखाड़ देता था ये भारत समेत पुरे एशिया यूरोप और अमेरिका में पाया जाता था

सबसे बड़ा मांसाहारी
अगर शिकारी जानवरों की बात की जाए तो दस करोड़ साल पहले रहने वाला स्पाइनोसौर्स सबसे बड़ा और और बेहद खूंखार शिकारी जानवर था ये 60 फीट तक ऊँचा हो जाता था, ये  अफ्रीका के जंगलो में पाया जाता था और 25 हजार किलोग्राम से भी अधिक वजन का होता था , इसे अपना पेट भरने के लिए करीब 2 से 3 टन मांस की जरुरत होती थी यानी ये किसी किसान के तबेले में बंधी सारी भेड बकरियों को या 2 या 3 भेंसो को बड़े आराम से चट कर सकता था ये बेहद फुर्तीला था और काफी तेज दौड़ सकता था आमतौर पर ये नदियों के आसपास रहता था और नदियों में रहने वाली बड़ी मछलियों और मगरमच्छो का ही शिकार करता था लेकिन शिकार के कमी के कारण ये दुसरे डायनोसोर्स पर भी हमला करके उन्हें मारकर खा जाता था

आज तक का सबसे बड़ा जीव
टाईटनोसौर्स अब तक खोजा गया सबसे बड़ा डायनोसोर्स और पृथ्वी के इतिहास में पाया जाने वाला सबसे बड़ा जीव भी है इसकी लम्बाई 200 फीट से भी अधिक हो जाती थी यानी ये लगभग दिल्ली के कुतुबमीनार जितना ऊँचा था इसका वजन 120 टन यानी एक लाख किलोग्राम से भी अधिक हो जाता था इसका सर इसके शरीर के तुलना में काफी छोटा होता था निश्चित तौर पर ये डायनोसोर्स पृथ्वी पर आज तक पैदा हुए सभी जीवो में सबसे बड़ा जीव है लेकिन अगर ये आज के समय में होता तो हम इंसानों को इससे डरने की जरूत नही थी क्योंकि ये शुद्ध रूप से शाकाहारी था हालांकि अपनी विशाल कद काठी के दम पर ये गुस्सा होने पर पल भर में किसी शहर के शहर को मटियामेट कर सकता था टाईटनोसौर्स लगभग सभी मह्द्विपो में समान रूप से पाया जाता था






Comments

  1. Best casino slots - DrmCD
    Casino Slots Listing Find out more about the 충주 출장샵 best online slots at DrmCD. 군포 출장안마 The list below will cover all games from 전라북도 출장마사지 the game 양주 출장안마 developer, 시흥 출장마사지

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अगर हमें भगवान ने बनाया तो फिर भगवान को किसने बनाया

ऐसी जगह, जहाँ जाना सख्त मना है. Places On Earth Where You Not Allowed.