इतिहास में मौजूद सबसे बड़े जानवर (BIGGEST ANIMALS OF ALL TIME)

दोस्तों जब से ये दुनिया बनी है तब से हम इंसानों को ऐसा लगता है के इस पूरी प्रकृति की सबसे शानदार रचना हम, यानी मनुष्य है. आपको बहुत बार ऐसा पढने और सुनने को मिल जाएगा के मनुष्य सभी जीवो में सबसे श्रेष्ठ है दोस्तों ये तो मानने वाली बात है के हम यानी मनुष्य सभी जीवो में सबसे ज्यादा बुद्धिमान है लेकिन ये दावा बिलकुल गलत है के हम सबसे श्रेष्ठ भी है इस प्रक्रति ने समय समय पर ऐसी शानदार और विशाल जीवो की रचनाये की है जो हमें, हमारी बुद्धिमानी समेत किसी मच्छर के तरह मसल कर रख सकते है तो दोस्तों आज के विडियो में मैं आपको अतीत में मौजूद कुछ ऐसे ही विशाल जीवो के बारे में बता रहा हूँ जिनके बारे में जानकर आप उपर वाले का शुक्रिया अदा जरुर करेंगे क्योंकि ये जीव आज लुप्त हो चुके है अगर वर्तमान समय में ये विशालकाय जीव अचानक से आ जाए तो निश्चित ही हमारी खुद को श्रेष्ठ समझने की गलफहमी दूर हो जाएगी मेग्लो डॉन मछली ये मछली एक विशालकाय शार्क थी जो आज से करीब 20 लाख वर्ष पूर्व सारे समुन्द्र पर राज करती थी जानकारों के मुताबिक इस मछली लम्बाई कम से कम 80 फीट के करीब थी खाने के मामले में ये पूर्णतय...